लॉन्च हुआ कमाल का AI Tool

By AV NEWS

आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है। दुनिया की लगभग सभी कंपनियां एआई पर काम कर रही हैं। चैटजीपीटी के आने के बाद एआई टूल की चर्चा काफी हो गई है। अब Higgsfield AI ने एक ऐसे वीडियो एआई टूल को लॉन्च किया है जो कि फोटो से वीडियो बना सकता है।

Higgsfield AI के इस टूल को इमेज टू वीडियो जेनरेटर कहा जा रहा है और इसका नाम Diffuse है। इसकी मदद से आप अपनी सेल्फी को भी वीडियो में बदल सकते हैं। Higgsfield AI ने अपने इस टूल को खासतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।कंपनी का दावा है कि Higgsfield AI के टूल द्वारा बनाए गए वीडियो काफी हद तक वास्तविक जैसे होंगे।

Higgsfield AI ने अपने इस टूल को कई देशों में आईओएस और एंड्रॉयड के लिए लॉन्च कि या है।इसके साथ प्रॉम्प्ट का भी ऑप्शन मिलेगा। यह एप एपल के एप-स्टोर और गूगल के प्ले-स्टोर दोनों पर मौजूद है। इसे भारत, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और फिलीपींस में उपलब्ध करा दिया गया है।

Share This Article