अक्षरविश्व ‘गुरु गौरव सम्मान’ पाकर अभिभूत हुए शहर के ‘गुरु’

By AV News

प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल बोले- आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने गुरुओं की वजह से ही हूं

अक्षर विश्व के गुरु गौरव कार्यक्रम में शनिवार को सम्मान पाकर गुरु अभिभूत हो गए। देवासरोड स्थित होटल श्री गंगा के खचाखच भरे हॉल में सम्मानित गुरुओं ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि गुरु गौरव सम्मान जैसे कार्यक्रमों से गुरुओं का हौसला बढ़ता है और उनको शिष्यों का भविष्य तराशने में इससे मदद मिलती हैं। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अक्षर विश्व ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक सरोकार में अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभा रहा है।

कार्यक्रम के अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बीके शर्मा, ख्यात चिकित्सक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा और अंकित सेवाधाम के सुधीरभाई गोयल थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और पुष्प अर्पित कर किया गया।

अतिथियों का स्वागत प्रधान संपादक सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्रेय जैन, एवी न्यूज की डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन, कर सलाहकार प्रदीप दास, व्यंग्यकार पिलकेंद्र अरोरा, संदीप वत्स, मार्केटिंग हेड आदित्य खंडेलवाल, फोटो जर्नलिस्ट मुकेश पांचाल ने किया। कार्यक्रम में प्रेरणादायक गीतों की प्रस्तुति अनुभूति शर्मा और अमित शर्मा ने दी।

अतिथि परिचय और कार्यक्रम का संचालन अनामिका शर्मा ने किया। अक्षर विश्व के गुरु गौरव सम्मान के सहयोगी आरके डेवलपर्स, जिजीविषा, ओमेक्स, नवोदय विनायक ग्रुप, सेवाधाम आश्रम, एके और एसजीएमएल आई हॉस्पिटल थे।

आज मैं जो कुछ भी हूं, वह गुरुओं की वजह से हूं। अक्षरविश्व का मैं नियमित पाठक हूं और यह सामाजिक सरोकारों में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहा है। गौतम टेटवाल प्रभारी मंत्री, उज्जैन

प्रभारी मंत्री टेटवाल का स्वागत करते अक्षरविश्व संपादक सुनील जैन

अक्षरविश्व खबरों के साथ ही सामाजिक लोकाचार में अपना योगदान दे रहा है। गुरुओं का सम्मान करने के लिए मैं समाचार-पत्र को साधुवाद देता हूं। अनिल जैन कालूहेड़ा विधायक उज्जैन उत्तर

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का स्वागत करते प्रबंध संपादक श्रेय जैन

गुरु ज्ञान से भरा होता है। वह कठोर वाणी से शिष्यों को तराशता है। शिष्यों को तराशने वाले गुरुओं का मैं सम्मान करता हूं और अक्षरविश्व का आभार मानता हूं। प्रो. बी.के. शर्मा पूर्व कुलपति विक्रम विवि

प्रो. बी.के. शर्मा का अभिनंदन करते डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा

प्रिंट के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अक्षरविश्व की सशक्त उपस्थिति है। सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को अक्षरविश्व प्रमुखता से सामने ला रहा है। श्रेय जैन प्रबंध संपादक अक्षरविश्व

अक्षरविश्व खबरों के साथ सामाजिक भूमिका भी निभा रहा है। इसके तहत गुरु गौरव सम्मान, महिला सम्मान, रंग-तरंग जैसे कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं। डॉ. श्रुति जैन डायरेक्टर एवी न्यूज

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर कौर सलूजा का स्वागत करतीं avnews डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन
विधायक अनिल जैन का स्वागत करते स्थानीय संपादक विनोद सिंह सोमवंशी
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल का अभिनंदन करते avnews के एडिटर गौरव शर्मा
प्रभारी मंत्री का स्वागत करते मार्केटिंग हेड आदित्य खंडेलवाल
प्रभारी मंत्री का स्वागत करते फोटो जर्नलिस्ट मुकेश पांचाल

 

अक्षरविश्व के ‘गुरु गौरव’ सम्मान समारोह में इन गुरुओ का हुआ सम्मान

डॉ. अल्पना उपाध्यायप्रिंसिपल माधव कॉलेज
डॉ. डी एम कुमावतHOD बॉटनी V.V
डॉ. महेंद्र जैनकालिदास गर्ल्स कॉलेज
डॉ. हेमंत गेहलोतप्रिंसिपल गर्ल्स कॉलेज
प्रो. राजेश टेलरDEAN OF STATISTICS
डॉ. ज्योति जैनजिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान
डॉ. वरुण आहूजामहर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विवि 
डॉ.उमा शर्माGOVT. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
श्रीमती ज्योति तिवारीGOVT. गर्ल्स कॉलेज
श्रीमती खेमलता मार्खममाधव संगीत कॉलेज
श्रीमती ममता कटारियाGOVT. मिडिल स्कूल नीलगंगा
श्रीमती लक्ष्मी मालवीयआराध्या इंटरनेशनल स्कूल
डॉ. अर्चना गर्गेअक्षत इंटरनेशनल स्कूल
श्रीमती वन्दना शर्मादिल्ली पब्लिक स्कूल
कुं. सारिका रायमहाराजा इंटरनेशनल स्कूल
श्री. हेमन्त कुमार दासमाई फर्स्ट स्टेप फन एंड प्ले स्कूल
श्रीमती सीमा शर्माऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज
श्रीमती भारती चौबेन्यू ऑक्सफ़ोर्ड जूनियर कॉलेज
श्रीमती प्रज्ञा त्रिवेदीसंत मीरा कॉन्वेंट एच.एस. स्कूल
श्रीमती शशि शुक्लासंत मीरा गर्ल्स स्कूल
श्रीमती तरन्नुम कोठारीस्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल
श्रीमती विभा श्रीवास्तवस्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल
कुं. अंजू भंडारीस्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल
श्री. राहुल मालवीयवर्जिन मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल
श्रीमती सोनाली खंडेलवालवर्जिन मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल
श्रीमती दीक्षा समकआर.के.बंसल
श्री. जी.एल परमारवीणा कोचिंग क्लासेस
श्रीमती. वसुधा केसकरलोकमान्य तिलक उच्च माध्यमिक विद्यालय
श्रीमती. अदिति तिवारीलोकमान्य तिलक कॉलेज
श्री ललित ज्वेललोकमान्य तिलक स्कूल
डॉ.जगदीश नारायण व्यासएमआईटी कॉलेज
डॉ गुंजन यादवप्रशांति कॉलेज
डॉ. आशीष रावलनवसंवत लॉ कॉलेज
श्रीमती रीता मोहितेनवसंवत लॉ कॉलेज
श्री. प्रकाश सिंह भाटी एडवांस कॉलेज
श्री. पंकज शरद चांदोरकरफ्यूचर विजन कॉलेज
प्रो. डॉ. सुरेंद्र एन रहमतकरअवंतिका विश्वविद्यालय
प्रो. हरि सिंह कुशवाहलेखन
Share This Article