Advertisement

एनआईएस कुश्ती कोच बनने पर अक्षय का सम्मान

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर के युवा पहलवान अक्षय राठौर एनआईएस कुश्ती कोच बने है। हरजानी शाह दूल्हा अखाड़ा परिवार की ओर से समारोह का समारोह आयोजित किया गया जिसमें अक्षय का सम्मान किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन जिला कुश्ती संघ के प्रचार सचिव जय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि के रूप में उज्जैन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेशसिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश काका भाटी, सुरेंद्र यादव, अनु गुर्जर पहलवान, सोनू पाटोंना, अशफाक पहलवान, महेश राठौर, हनीफ भाई, गज्जू बागड़ी पहलवान मौजूद रहे। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से खिलाडिय़ों में उनके माता-पिता गुरु कोच और खेल को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम में हरजानी शाह दूल्हा अखाड़ा के खलीफा आशिक पहलवान, मुजीब पहलवान, फारूक मेवाती, अनु लाला पेंटर, शाद मंसूरी पहलवान, अब्दुल्ला टाइगर पहलवान, विजय अवार्ड, गणेश सिंहनाथ, महेंद्र कटियार, अमित कनौजिया, चंदू खटीक, शाहिद मंसूरी, इमरान भाई, मुजीब सुपारी वाले, हामिद भाई फौजी, मलिक पहलवान, शाहिद भाई एवं हरजानी शाह अखाड़ा परिवार के अन्य पहलवान और वरिष्ठ जन मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles