अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ इस दिन होगी रिलीज

By AV NEWS

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर अपडेट आ गया है. फिल्म में अक्षय के अलावा इस बार आर माधवन और अनन्या पांडे अहम किरदार निभाते दिखेंगे. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि मूवी होली के दौरान मार्च में रिलीज होगी.

हालांकि मूवी मार्च में नहीं बल्कि अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.फिल्म केसरी चैप्टर 2- जलियांवाला बाग की अनकही कहानी धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स की ओर से निर्मित है.

पहली बार अनन्या पांडे, अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी. गौरतलब है कि साल 2019 में अक्षय फिल्म केसरी में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें एक्टर के अपोजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिखी थी.

Share This Article