Advertisement

शराब के नशे में कीटनाशक दवा गटक ली

दूसरा खेत में तड़पता मिला, मौत हो गई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कीट नाशक पीने के दो मामले सामने आए हैं। एक युवक खेत में मिला। वह तड़प रहा था। परिजन अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि कीट नाशन दवा पीने के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भैरवगढ़ गिट्टी के खदान इलाके में रहने वाले एक युवक पर नशा इस कदर हावी हो गया कि उसने घर में रखी कीट नाशक दवा की शीशी उठाई और गटक ली। जब हालत बिगडऩे लगी तब उसके परिजन चरक अस्पताल जाए जहां उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और उसके बयान लिए।

पुलिस ने बताया कि अनिल पिता बाबूलाल केवट मजदूरी करता है। शाम को काम से निवृत्त होने के बाद उसने शराब पी और घर आ गया। नशा इतना चढ़ गया कि उसे यह भान नहीं रहा कि घर में जो शीशी रखी है उसमें कीट नाशक दवाई है। लडख़ड़ाते कदमों से वह अलमारी के पास गया और दवाई गटक ली। बाद में उसकी हालत खराब होने लगी। मुंह से झाग निकलने लगा।
परिवार के लोग ताबड़तोड़ उसे चरक अस्पताल लेकर आए। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवार के लोगों से लोगों से पूछताछ की। उनका कहना था कि अनिल का परिवार में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। नशे की हालत में उसे भान नहीं रहा और कीट नाशक दवा का सेवन कर लिया।

Advertisement

शाम को घर नहीं पहुंचा तो ढूंढने निकले

कीट नाशक पीने का दूसरा मामला घटिया पुलिस चौकी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि गुनाई जागीर घटिया में रहने वाला २० साल का बलराम पिता ताराचंद मजदूरी करता है। रोजाना पर काम पूरा होने के बाद घर आ जाता था। काफी देर तक उसका इंतजार किया वह नहीं आया। देर शाम उसका भाई अर्जुन उसकी तलाश में गया। उसने देखा कि बलरासम खेत में पड़ा तड़प रहा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। भाई की यह हालत देख कर वह रोने लगा और आसपास के लोगों को बुलाया।

Advertisement

परिवार को लोग भी खेत की तरफ दौड़े। उसे चरक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कीट नाशक दवा पीने से बलराम की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, लेकिन जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी संदिग्ध है। कारण यह है कि जिस समय उसने कीट नाशक दवा पी उस समय वह अकेला था। उसके पास दवा की वह शीशी कहां से आई? परिवार में उसका किसी से विवाद नहीं हुआ। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिर क्या कारण है कि उसने खेत पर अकेले कीट नाशक का सेवन किया। पुलिस इसके हर पहलू की जांच करेगी।

Related Articles