इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज सोमवार को भी कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने उज्जैन इंदौर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भी कई अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
राजधानी भोपाल में सुबह हल्की बारिश हुई, इससे पहले रात भर बारिश का दौर जारी रहा। इधर, बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। इंदिरासागर और बरगी डैम के गेट खोलकर पानी निकला जा रहा है। सोमवार को भोपाल के भदभदा डैम का एक और कलियासोत डैम के 2 गेट खोले गए हैं। रविवार को भदभदा के 3 और कलियासोत डैम के 6 गेट खोले गए थे।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इधर, रविवार को भोपाल में हो रही तेज बारिश से कई कॉलोनी के घरों में पानी भर गया है। इन इलाकों में सड़कों पर बोट चलाना पड़ी।









