Advertisement

चरक अस्पताल में शुरू हुई सभी ओपीडी

पहले दिन मरीज व परिजन हुए परेशान भीड़ के कारण दिखी जगह की कमी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जिला चिकित्सालय परिसर के सभी भवनों को तोड़कर यहां मेडिसिटी प्रस्तावित है। इसी के चलते अस्पताल के सभी विभागों को चरक अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले दिनों जनरल व सभी ओपीडी को चरक अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद मंगलवार से यहां मरीजों का उपचार भी शुरू हो गया है। पहले दिन मरीजों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं भीड़ के कारण ओपीडी के बाहर जगह की कमी भी दिखाई दिए।

 

यह थी चरक अस्पताल की स्थिति

Advertisement

चरक के अलग-अलग कक्ष में मेडिसीन ओपीडी, सर्जरी, आर्थोपेडिक, ईएनटी, इंजेक्शन कक्ष, मन कक्ष, शिशु ओपीडी, टीकाकरण, आईसीटीसी कक्ष, एचआईव्ही कक्ष और टीबी चेस्ट ओपीडी संचालित हो रही हैं। उक्त ओपीडी में उपचार कराने के लिये सुबह बड़ी संख्या में मरीजों का पहुंचना शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक अस्पताल के प्रवेश द्वार तक मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ लग गई। इधर पर्चा बनाने की विंडे, दवा वितरण की विंडो पर लोगों की लाइनें लगी थीं वहीं डॉक्टर्स को ओपीडी में दिखाने मरीज लाइन लगाकर खड़े थे।

पुरानी ओपीडी में भी पहुंचे मरीज

Advertisement

जिन लोगों को ओपीडी शिफ्ट होने की जानकारी नहीं थे वह लोग पहले जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा मरीजों और उनके परिजनों को ओपीडी चरक अस्पताल में शिफ्ट होने की जानकारी देकर वहां भेजा गया। जिला चिकित्सालय की जनरल ओपीडी कक्ष में अब सिर्फ दांत रोग विभाग बचा है।

मेन बिल्डिंग में इमरजेंसी, मरीजों को भर्ती करने के वार्ड
जिला चिकित्सालय परिसर की सभी ओपीडी चरक अस्पताल भवन में शिफ्ट होने के बाद जिला चिकित्सालय में अब इमरजेंसी, मरीजों को भर्ती करने के वार्ड, आरएमओ कार्यालय, पोस्टमार्टम रूम आदि संचालित हो रहे हैं। इनको भी आने वाले दिनों में माधव नगर और चरक अस्पताल में शिफ्ट किया जाना है।

Related Articles