Advertisement

Asia Cup 2025 सुपर-4 की सभी टीमें फाइनल

एशिया कप 2025 का रोमांच अब सुपर-4 स्टेज में एंट्री करने जा रहा है, जहां चार दिग्गज टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपनी ताकत आजमाएंगी. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और ओमान के बीच आज यानी 19 सितंबर को खेला जाना है. लेकिन सुपर-4 की टीमें पहले से ही तय हो गई हैं, इसके साथ-साथ कौन सी टीम कब और किससे भिड़ेगी इसका फैसला भी हो गया है. सुपर-4 में सभी टीमें 3-3 मैच खेलने वाली हैं और टॉप की 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा यह टूर्नामेंट एशियाई क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग है, और ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर होने वाली हैय यह राउंड 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगा. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की की है, जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने क्वालिफाई किया है.

 

भारत के लिए यह सुपर-4 राउंड खास रोमांचक होगा, क्योंकि उसे एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ना है. इसके साथ-साथ उसका सामना बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों से भी होगा. पाकिस्तान के साथ उनका मुकाबला हमेशा की तरह हाई वोल्टेज होने की उम्मीद है. सुपर-4 के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में ही खेले जाएंगे. इस दौरान टीम इंडिया सबसे पहले पहले पाकिस्तान से टकराएगी, फिर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

Advertisement

सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वहीं, भारतीय टीम अपना आखिरी सुपर-4 मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. ये दोनों मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

सुपर-4 का पूरा शेड्यूल:

Advertisement

बांग्लादेश VS श्रीलंका, 20 सितंबर

भारत VS पाकिस्तान, 21 सितंबर

पाकिस्तान VS श्रीलंका, 23 सितंबर

बांग्लादेश VS भारत, 24 सितंबर

बांग्लादेश VS पाकिस्तान, 25 सितंबर

भारत VS श्रीलंका, 26 सितंबर

Related Articles