घायल का उपचार जारी, खेत से हार्वेस्टर निकालने की बात पर हुआ था विवाद
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन खेत से हार्वेस्टर निकालने की बात को लेकर गुरूवार दोपहर पड़ोसी खेत मालिक ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक की देशी कट्टे से गोली माकर हत्या कर दी। घट्टिया थाना पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रवीण पिता सुरेश मीणा 27 वर्ष निवासी रूदाहेड़ा हार्वेस्टर लेकर खेत पर जा रहा था तभी वाहन का पहिया पड़ोसी मोकमसिंह के खेत में चला गया जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। दोपहर करीब 4.30 बजे प्रवीण और मुकुट मीणा खेत पर थे तभी कोमसिंह देशी कट्टा लेकर अपने साथी अर्जुन सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह राजपूत व महेन्द्र सिंह राजपूत के साथ लोहे के पाइप व डंडे लेकर आया व प्रवीण की गर्दन पर कोमसिंह ने देशी कट्टे से फायर कर दिया। परिजन प्रवीण को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या व प्राणघातक हमले का केस दर्ज करने के बाद मोकम सिंह को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश शुरू की है।