अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। दोस्तों के साथ बाइक से ससुराल गया युवक दोपहर में अपने घर लौट रहा था तभी मालीखेड़ी के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। उसके दोस्तों का उपचार जारी है।
नजरपुर घट्टिया निवासी 40 वर्षीय कमल पिता बाबूलाल मजदूरी करता था।
वह अपने दोस्त कालूसिंह व रामेश्वर के साथ बाइक से कालूखेड़ी स्थित ससुराल गया था। दोपहर में वहां से लौटते समय उनकी बाइक को मालीखेड़ी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों युवकों को सडक़ किनारे घायल हालत में पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। उन्हें एंबुलेंस से चरक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर परिजन को सूचना दी। अस्पताल में कमल ने दम तोड़ दिया। उसके जीजा भेरूसिंह ने बताया कि कमल के दो बच्चे हैं।