उज्जैन। महाराष्ट्रीयन सारस्वत ब्राह्मण समाज न्यास का वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें चैत्र गौरी हल्दी कंकू, वरिष्ठ सदस्य सम्मान, विद्यार्थी सत्कार, विशेष उपलब्धि सत्कार समारोह आयोजित किया गया।
मिलिंद पन्हालकर ने बताया महाकाल सिंधी कॉलोनी स्थित महाराष्ट्रीयन सारस्वत ब्राह्म्ण समाज न्यास भवन में मेधावी विद्यार्थी अक्षदा वर्धे, कनिष्का कवठेकर, धु्रव अनिल केकरे, वरिष्ठ सदस्य दिगंबर वेंगुर्लेकर, दिलीप केकरे, शरद केकरे, सुषमा शशिकांत किल्लेदार का सम्मान किया गया। चैत्र गौरी के हल्दी कंकू में दाल करंजी का वितरण किया गया। संचालन योगिता कवठेकर ने किया। आय व्यय पत्रक का वाचन सुधीर वेंगुर्लेकर ने किया। इस अवसर पर दिवंगत सुभाष पेडणेकर, एकनाथ मुंगरे, कोठारी, तेलंग को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे