इंदौर से बेंगलुरु के लिए 10 मार्च से एक और सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा किया जाएगा। यह एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर से बेंगलुरु के लिए दूसरी सीधी फ्लाइट होगी। एयरलाइंस कंपनी ने इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही फ्लाइट शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इंदौर-बेंगलुरु फ्लाइट 10 मार्च से शुरू होने वाली है। इससे यात्रियों को बेंगलुरु के साथ ही कोच्चि, कन्नूर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और मैंगलोर के लिए आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाएगी।
एयरलाइंस से मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च से शुरू हो रही फ्लाइट सुबह 08.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर 10.45 बजे इंदौर आएगी। वहीं वापसी में इंदौर से 11.15 बजे उड़ान भरेगी और 1.15 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। इस फ्लाइट को मिलाकर इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट की संख्या अब 5 से ज्यादा हो जाएगी।