Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का काल बना Rafale Fighter Jets कई आतंकी ठिकानो को किया ठेर

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का काल बना Rafale Fighter Jets कई आतंकी ठिकानो को किया ठेर

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का काल बना Rafale Fighter Jets कई आतंकी ठिकानो को किया ठेर ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना और वायुसेना का एक संयुक्त मिशन था, जिसमें ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया गया जो सटीक हमला करने में माहिर हैं. इस ऑपरेशन के लिए भारत ने फ्रांस से खरीदे गए फाइटर जेट राफेल का इस्तेमाल किया. इसी से स्कैल्प मिसाइल दागी गई है. बता दें कि स्कैल्प वो मिसाइल है जिसे फाइटर जेट के जरिए ही दागा जा सकता है. इसके लिए राफेल को सबसे अच्छा माना गया. यह मिसाइल, राफेल जेट्स का ही एक अहम हिस्सा है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने स्कैल्प (Scalp) क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया। यह एक फ्रांसीसी-ब्रिटिश मिसाइल है। SCALP मिसाइल एक लंबी दूरी की मिसाइल है। यह दुश्मन के इलाके में अंदर तक जाकर हमला कर सकती है। यह लंबी दूरी तक हमला कर सकती है। इसे खास तौर पर दुश्मन के मजबूत ठिकानों को तबाह करने के लिए बनाया गया है। जैसे कि बंकर और जरूरी इमारतें। इसकी रेंज 250 से 560 किलोमीटर तक जा सकती है। इसकी गति लगभग 1000 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है।

Also read :-कान्ह का दूषित जल डायवर्ट करने के लिए बनेगी 12 किमी की सुरंग

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का काल बना Rafale Fighter Jets कई आतंकी ठिकानो को किया ठेर

ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना और वायुसेना का एक संयुक्त मिशन था, जिसमें ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया गया जो सटीक हमला करने में माहिर हैं. इस ऑपरेशन के लिए भारत ने फ्रांस से खरीदे गए फाइटर जेट राफेल का इस्तेमाल किया. इसी से स्कैल्प मिसाइल दागी गई है. बता दें कि स्कैल्प वो मिसाइल है जिसे फाइटर जेट के जरिए ही दागा जा सकता है. इसके लिए राफेल को सबसे अच्छा माना गया. यह मिसाइल, राफेल जेट्स का ही एक अहम हिस्सा है

SCALP मिसाइल GPS और नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करती है, जिससे यह बिल्कुल सही रास्ते पर चलती है। यह 100 से 130 फीट की कम ऊंचाई पर उड़ती है। इससे टारगेट को पकड़ना आसान हो जाता है। इस मिसाइल में BROACH (Bomb Royal Ordnance Augmented Charge) लगा होता है, जो बंकरों और मजबूत ठिकानों को भी भेद सकता है। 2020 में लद्दाख में तनाव के दौरान, स्कैल्प से लैस राफेल जेट्स को अंबाला में तैनात किया गया था, जो चीन के तिब्बत क्षेत्र में लक्ष्यों को निशाना बना सकते थे।

Advertisement

Also read :-देश के वो 244 जिले जहां हुई मॉक ड्रिल,देखें की पूरी लिस्ट

Related Articles