Apollo Tyres बना TEAM INDIA का नया स्पॉन्स

अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर होगा। कंपनी हर मैच पर लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जो पिछले स्पॉन्सर ड्रीम-11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपए से काफी ज्यादा है। कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक के लिए हुआ है और इस दौरान 130 मैच खेले जाएंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
BCCI के एक अधिकारी ने मंगलवार को PTI को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, अपोलो टायर्स के साथ समझौता हो गया है। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।पिछला स्पॉन्सर ड्रीम-11 था, लेकिन सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम 11 से करार खत्म कर दिया था। भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के खेल रही है, क्योंकि ड्रीम-11 पहले ही करार खत्म कर चुका है।
BCCI ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे। इसके अनुसार, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी।ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हाल ही में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया था। इस वजह से यह स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।










