अरिहंत सोश्यल ग्रुप की सामूहिक क्षमायाचना

उज्जैन। अरिहंत सोशल ग्रुप द्वारा सामूहिक क्षमा याचना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के जाप से की गई। इसके पश्चात संस्था के प्रत्येक दंपत्ति सदस्य ने गत वर्ष में हुई गलतियों के लिए मन वचन काया से क्षमा याचना की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
संस्था अध्यक्ष गुणवंत शाह ने बताया कि इस विशेष अवसर के माध्यम से सभी गत वर्ष के गिले शिकवे को भूलकर नए संबंधों का संचार करते हैं। इस दौरान संस्था सचिव आशीष नांदेचा, संयोजक राजेन्द्र चेलावत, प्रकाश जैन, दिनेश सोलंकी, सुभाष सोनी, देवेंद्र बम, अजित पगारिया, विनोद जैन, द्वारकेश गुप्ता, मंगलेश कटकानी आदि सदस्य मौजूद थे।
Advertisement