Air force में 24 जून से भर्ती
देश भर में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा, बिहार, बंगाल में ये प्रदर्शन हिंसक होते दिख रहा है.
वहीं, इस बीच एयरफोर्स चीफ, वी आर चौधरी ने बड़ा बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच थल सेना प्रमुख ने कहा कि आर्मी में भर्ती के लिए दो दिन में अधिसूचना जारी होगी। इसकी सारी जानकारी joinindianarmy.nic.in पर मिलेगी। युवा इस असवर का लाभ उठाएं।
बता दें, इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार सुबह इस विरोध प्रदर्शन के बीच बयान देते हुए कहा था कि, सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है.
अग्निपथ योजना युवाओं के हित में हैं और इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा, “पिछले 2 सालों से युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर नहीं मिला.