उज्जैन। शिप्रा विहार में रहने वाले एएसआई की बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसी उसे फंदे से उतारकर चरक अस्पताल लाए जहां परीक्षण के बाद शव पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि शिप्रा विहार में रहने वाली 17 वर्षीय किरण पिता देवीलाल मालीवाल द्वारा फांसी लगाने की सूचना चरक अस्पताल से मिली थी। शव का पीएम कराया जा रहा है। देवीलाल मालीवाल इंगोरिया थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। किरण पढ़ाई करने कमरे में गई थी। देवीलाल ड्यूटी के लिए घर से रवाना हुए थे। रास्ते में ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचे थे।
भराव को लेकर दो पक्षों में मारपीट
उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित सुरजनवासा में मुरम भराव की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया मंगलसिंह पिता मेहरबान सिंह की रिपोर्ट पर कमल सिंह पंवार, उसके बेटे वीरेंद्र और राहुल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है जबकि कमल सिंह ने हाकम, लाखन और महेन्द्र के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों पक्षों के बीच मुरम भराव करने की बात को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट में हाकम, कमल, वीरेंद्र, राहुल घायल हुए।
भिक्षुक की मौत चालक पर केस
उज्जैन। पिछले दिनों बीएसएनएल कार्यालय के सामने चामुंडा चौराहा पर ई रिक्शा की टक्कर से भिक्षुक की मृत्यु हो गई थी। देवासगेट पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को बीएसएनएल कार्यालय के सामने चामुंडा चौराहा पर सुबह 10.30 बजे ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 जेडएम 7197 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर 60 वर्षीय भिक्षुक को टक्कर मार दी थी जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। मामले में ई रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।