5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ launch हुआ 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला Asus Zenfone Max Pro M1 Smartphoneभारत में अपना नया स्मार्टफोन Asus Zenfone Max Pro M1 लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की साझेदारी में पेश किया गया है। बता दें कि हैंडसेट को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की टक्कर शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो से होगी और इसमें रेडमी के हैंडसेट वाले कुछ स्पेक्स जैसे डिस्प्ले व प्रोसेसर दिए गए हैं।
Also read – Amazon Sale लेकर आया Top 5 Smartwach बम्पर offer जल्दी करे ऑर्डर
5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ launch हुआ 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला Asus Zenfone Max Pro M1 Smartphone
आसुस ज़ेनफोन की कीमत व उपलब्धता
Zenfone Max Pro M1 Smartphone price
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत भारत में 10,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी है। कीमत के लिहाज़ से देखें तो स्मार्टफोन को शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, ऑनर 7एक्स और ऑनर 9आई से चुनौती मिलेगी। हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर 3 मई से फ्लिपकार्ट पर मिलेगाफ्लिपकार्ट नए आसुस हैंडसेट पर 49 रुपये में सभी चीजों पर वॉरंटी ऑफर कर रही है। फोन मेटॉर सिल्वर और डीपसी ब्लैक कलर में मिलेगा। इसके अलावा टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन की तरफ से 3,200 रुपये का डेटा प्लान ऑफर किया जा रहा है। एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। सभी क्रेडिट कार्ड्स और बजाज फिनज़र्व कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगी।
Also read – 5000 mAh बैटरी और 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ तगड़ा प्रोसेसर वाला Poco F6 5G Smartphone
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के स्पेसिफिकेशंस
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें ज़ेनफोन यूआई नहीं है और यह स्टॉक ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
Zenfone Max Pro M1 Smartphone bettry
स्मार्टफोन की दूसरी अहम खूबी है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी जिससे 199 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 34.1 दिन का 4जी स्टैंडबाय टाइम और 25.3 घंटे तक की विडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
Zenfone Max Pro M1 Smartphone display
हैंडसेट में 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेज़ॉलूशन 1080×2160 है और यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। ज़ेनफोन मैक्स प्रो में 5-मैग्नेट स्पीकर है जो एनएक्सपी स्मार्ट एम्पलिफायर के साथ आता है। डिवाइस में एक मैक्स बॉक्स अक्सेसरी है जिससे साउंड के दो गुने तक बढ़ने का दावा किया गया है
Zenfone Max Pro M1 Smartphone storage
आसुस ज़ेनफोन प्रो एम1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल रेडमी नोट 5 प्रो में भी किया गया है। जैसा कि हमने बताया, स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है।
Zenfone Max Pro M1 Smartphone Camera
फटॉग्राफी के लिए ज़ेनफोन मैक्स प्रो में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में तीन सिम कार्ड ट्रे हैं यानी दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल यूज़र कर पाएंगे। फोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।