बच्चों को मोबाइल से दूर कर खेलों से जोडऩे का किया प्रयास

उज्जैन। वर्धमान ग्रुप ने अपने 198 दंपती साथियों के साथ बच्चों को मोबाइल फोन से दूर करने के लिए खेलों से जोडऩे का अनूठा प्रयास किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रुप अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव नमन बिलाला ने बताया कि इसके लिए वीएसएल (वर्धमान स्पोर्ट्स लीग टूर्नामेंट- 2025) का आयोजन किया जिसमें सुबह 10 से रात 8 बजे तक विभिन्न खेलों के माध्यम से सभी को जोडऩे का प्रयास किया गया। स्पर्धा में 3 साल के बच्चों से लेकर 60 वर्षीय के दादा जी के लिए खेलों का समावेश किया गया। आयोजन इंदौर रोड स्थित कान्हा वाटिका में हुआ।

संयोजक अंकुर दीपिका जैन एवं आयुष निविषा जैन ने बताया कि वीएसएल टूर्नामेंट में ग्रुप के दंपती साथियों को 4 टीमों में उनकी उम्र के अनुसार समान रूप से बांटा। उनके बीच कबड््ड़ी, खो-खो, डॉस बॉल, रिले रेस, टग ऑफ वॉर जैसे पुराने प्रचलित खेलों को खिलाया। बच्चों के खेल संयोजक डॉ. मोहित अनुषा जैन एवं आशीष स्वीटी जैन ने बताया 3 से 6 साल, 7 से 11 साल और 11 से 16 साल के बच्चों को रेस, चम्मच रेस और दूसरे गेम खिलाए गए। यंग ग्रुप के लिए कबड्डी, रेस, डॉज बाल जैसे गेम भी थे।

डॉ. हर्ष गरिमा कासलीवाल, सौरभ श्रद्धा जैन, डॉ. रजनेश सुमेखा जैन, अम्बर श्रुति जैन, पारस सोनम जैन, पलक अजय सेठी, योगेन्द्र बडज़ात्या, दीपक जैन, राजेश कासलीवाल, प्रसन्न बिलाला ने आयोजन में सहभागिता की। प्रायोजक आशीष पिंकी जरीवाला, चितरंजन प्रेरणा जैन, आशीष स्वीटी जैन, सलिल, राहुल एवं सुमित जैन थे। जिन्होंने सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। अंकों के आधार पर वर्धमान राइडर्स टीम को चैंपियन घोषित किया।

Related Articles

close