Advertisement

AUS के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान,सूर्या कप्तान

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी. इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है. रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है वहीं अक्षर पटेल को भी जगह दी गई है. 5 मैचों की यह सीरीज 23 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खेली जाएगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नई शुरुआत करने जा रही है. आगामी सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सोमवार 20 नवंबर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. वर्ल्ड कप में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में गुरुवार 23 नवंबर से खेलने उतरेगी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाना है. पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाना है जबकि दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को त्रिवेंद्रम में आयोजित होगा. तीसरा टी20 मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा तो वहीं चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में होगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच 3 दिसंबर को बैंगलोर में खेला जाना है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

Advertisement

नोट: आखिरी दो मुकाबले में श्रेयस अय्यर बतौर उप कप्तान टीम के साथ जुड़ेंगे

Related Articles