माइलेज की रानी बनकर Auto market में होगी launch 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली Mahindra XUV 3XO Car

माइलेज की रानी बनकर Auto market में होगी launch 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली Mahindra XUV 3XO Car बता दें महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई XUV 3XO कार को launch किया।जिसमें आपको प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे।जिसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम रेंज लगभग 7.49–7.99 लाख बताई जा रही।आईए जानते Mahindra XUV 3XO कार से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Mahindra XUV 3XO Car कीमत
Mahindra XUV 3XO Car MX1 बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब ₹7.49 लाख (लॉन्च प्राइस) थी, जो हालिया अपडेट के बाद भी ₹7.99 लाख के आसपास बनी हुई है. कुल नौ ट्रिम—MX1. MX2. MX3. MX2 Pro. MX3 Pro. AX5. AX5L. AX7 और AX7L—पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजनों के विकल्प के साथ मिलते हैं. कंपनी एक्स-शोरूम ₹7 लाख के भीतर विशेष त्योहारी ऑफर या कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध करा सकती है, जिससे ऑन-रोड कीमत और कम हो सकती है.
Mahindra XUV 3XO Car इंजन
Mahindra XUV 3XO Car के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.2-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल मोटर लगी जो 128 bhp की अधिकतम शक्ति और 230 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में पूरी और से सफल होगी।जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ी जाएगी।
Mahindra XUV 3XO Car फीचर्स
Mahindra XUV 3XO Car के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में डे-टाइम C-शेप DRL, चौड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल और फुल-विथ LED रियर लाइट-बार इसे मस्कुलर look दिया जायेगा।जो केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 360° कैमरा और सेगमेंट-सबसे बड़ी पैनोरामिक सनरूफ दी जाएगी।जो वायरलेस Android Auto. Apple CarPlay और Alexa-इंटीग्रेशन लंबी यात्राओं को और सुविधाजनक बनाते हैं।माइलेज की रानी बनकर Auto market में होगी launch 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली Mahindra XUV 3XO Car