श्रीश्याम श्रावण महोत्सव में संगीतज्ञ श्रीधर व्यास को अवंतिका रत्न सम्मान

उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर चल रहे श्री श्याम श्रावण महोत्सव में प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं अनेक विधाओं के पारंगत पं श्रीधर व्यास को अवंतिका रत्न सम्मान दिया गया। प्रारंभ में पं. व्यास ने पखावज वादन की प्रस्तुति दी। आयोजक पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि पं व्यास के पखावज वादन से कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद संगीता व्यास ने महाकाल वंदना की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पं. चन्द्रशेखर व्यास ने भजनों की प्रस्तुति दी। तबले पर शैलेंद्र भट्ट ने संगत की। पं. अजय मेहता एवं दतिया से पधारे पं. कौशल किशोर पांडा के श्रीराम भजन से समारोह का विश्राम हुआ। इसके बाद पं व्यास को अवंतिका रत्नउपाधि से अलंकृत किया गया। समारोह में कालिदास अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. संतोष पंड्या, समाजसेवी अनंतनारायण मीणा, वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश पंड्या, युवा कथाकार पं. कमलेश भाई, वासुदेव रावल, राजेश दिसावल, अजय मेहता, पं. अधीश द्विवेदी, पं. राम शुक्ल, संजय आंजना, अनिल जोशी, दिनेश रावल, विजय बल्दिया आदि संगीत प्रेमी मौजूद थे।