जागरुक युवाओं ने पुल पर रुकवा लिया डंपर, पुलिस को बुलाया

उज्जैन। शहर के लोग जागरुक हो जाएं तो बहुत सी समस्याओं का समाधान हो सकता है और नियम तोडऩे वालों को सबक मिल सकता है। शनिवार की शाम युवाओं की जागरुकता का एक उदाहरण उस समय पेश आया जब चामुंडा माता मंदिर की ओर से चले डंपर को युवाओं ने उस समय रोक लिया जब वह रांग साइड से फ्रीगंज की ओर आ रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीच रास्ते में पूर्णिमा कंस्ट्रक्शन के डंपर क्रमांक एमपी१३जीए ६११८ को रोक कर ड्राइवर को अपने अंदाज में खरी-खोटी सुनाई। वीडियो बनाया और बताया कि तुम नियम तोड़ रहे हो। तुम्हारी यह लापरवाही किसी की जान ले लेगी। एक युवक ने यातायात पुलिस को सूचना दी। सभी युवक मौके पर मौजूद रहे। जब पुलिस ने डंपर अपने कब्जे में ले लिया उसके बाद ही वे रवाना हुए। पुलिस का कहना है कि डंपर यातायात थाने में खड़ा करवा दिया गया है। पुलिस ने अभी चालक का नाम नहीं बताया है।