फिर लौटे बाबा निराला,Aashram के नए सीजन का टीजर रिलीज

By AV NEWS

आश्रम सीरीज की कामयाबी की वजह से लगातार इसके नए सीजन आ रहे हैं. लोगों ने इस सीरीज को भरपूर प्यार दिया है. आश्रम वेब-सीरीज के जरिए ही बॉबी देओल की भी वापसी संभव हो पाई. अब Ashram 3 के पार्ट 2 का टीजर जारी कर दिया गया है. इसमें दिखाया गया है कि बाबा निराला भी का किरदार अपने चरम पर होगा.

टीजर को लेकर आगे बात करेंगे, पहले समझ लीजिए Ashram 3 पार्ट 2 क्या है. दरअसल लोगों ने कयास लगाया था कि Ashram 4 को रिलीज किया जाएगा. लेकिन, अब टीजर जारी कर कंपनी ने साफ कर दिया है कि Ashram 4 से पहले Ashram 3 का पार्ट 2 देखने को मिलेगा. इसके बारे में हमनें आपको पहले ही बता दिया था.

Ashram 3 के सभी एपिसोड को अभी स्ट्रीम नहीं किया गया है. इस वजह से मेकर्स ने नए सीजन की घोषणा करने के बजाय Ashram 3 को ही पार्ट 2 में रिलीज करने की प्लानिंग की है. Ashram 3 में 10 एपिसोड देखने को मिला था. अब इसके अगले पार्ट में कुछ और एपिसोड दर्शकों के सामने आने वाले हैं.Ashram 3 के पार्ट-2 का टीजर जारी हो गया है. लोगों को इसका टीजर काफी पसंद भी आ रहा है. इस टीजर में दिखाया गया है कि बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार वापसी कर रहे हैं. उनको शिकार बनाने के लिए जबरदस्त प्लानिंग की जा रही है. उनके अपने लोग ही उनको धोखा देने के लिए तैयार हो रहे हैं. ऐसे में वे इन खतरों से कैसे निपटते हैं, उसको लेकर कहानी है.

Ashram 3 के पार्ट-2 में भी बाबा निराला के चरित्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाबा फिर से लड़कियों को अपने जाल में फंसाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे अपने अनुयायियों को भी बातों से बरगलाते नजर आ रहे हैं. यानी बाबा के किरदार में आपको कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वे पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं.

पिछले सीजन में पम्मी ने बाबा पर गलत आरोप लगाए थे. लेकिन बाबा के कनेक्शन और पैसे की वजह से केस पलट जाता है और पम्मी ही जेल पहुंच जाती है. लेकिन इस बीच उसकी मां की भी मौत हो जाती है. बाबा से माफी मांगने के बाद वे केस को वापस लेकर अपने आश्रम में उसे बुलवा लेते हैं. हालांकि, इस टीजर में दिखाया गया है कि पम्मी उनसे बदला लेने के लिए तैयार है.

Share This Article