मन्नत पूरी होने पर 10 लाख रुपए दान
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उज्जैन। मन्नत पूरी होने पर एक शख्स ने अपने 83 किलो के बेटे को नोटों की गड्डियों से तौल दिया। तौल कांटे पर एक तरफ थैलियों में 10-10 रुपए की एक हजार से ज्यादा गड्डियां और दूसरी तरफ 83 किलो का बेटा बैठा। तौल के बाद कुल 10 लाख 7 हजार रुपए को मंदिर के लिए दान कर दिया गया।
मामला जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बडऩगर में गुरुवार का है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। बडऩगर के रहने वाले चतुर्भुज जाट पेशे से किसान हैं। उन्होंने चार साल पहले अपने 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट के लिए मंगलनाथ पथ स्थित श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी।