लल्लन टॉप स्टाइल और फीचर्स से लैस 125CC के जोरदार इंजन के साथ हुई लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125

By Nilesh Kawadkar

लल्लन टॉप स्टाइल और फीचर्स से लैस 125CC के जोरदार इंजन के साथ हुई लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125 मार्केट में एक और पल्सर आ गई है। जी हां, बजाज ऑटो लिमिटेड ने फेस्टिवल सीजन की रौनक बढ़ाने के साथ ही पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए नई पल्सर एन125 लॉन्च कर दी है, जो कि बिल्कुल नए इंजन और चेसिस के साथ ही ऑल न्यू स्टाइल और फीचर्स से लैस है।

Bajaj Pulsar N125 बाइक इंजन डिटेल्स

बजाज ने पल्सर N125 में बिल्कुल नया इंजन लगाया है। यह 124.58cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन 8,500 rpm पर 12 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ट्रेंड को देखते हुए इसमें कंपनी ने एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे दिया है. वहीं बाइक में शार्प फ्यूल टैंक कवर और रियर एन्ड भी काफी शार्प दिया गया है. बाइक के फ्यूल टैंक में दोनों तरफ Pulsar की बैजिंग और रियर एन्ड में 125cc का लोगो दिया गया है. बाइक को तीन रंगों में लगाया गया है. हर कलर वैरिएंट में ट्रिपल टोन में रंग मिलते हैं, जिसके चलते बाइक का कलर भी काफी यूनिक लुक देता है.

Bajaj Pulsar N125 बाइक फीचर्स

बजाज इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश कर रहा है- एलईडी डिस्क और एलईडी डिस्क बीटी। बेस वेरिएंट में पतला रियर टायर, छोटा एलसीडी और पारंपरिक सेल्फ स्टार्टर है। टॉप स्पेक बाइक में बोल्ड कलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बड़ा एलसीडी, चौड़ा रियर टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर या आईएसजी है। इसमें स्विचेबल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप भी है, ताकि जितना संभव हो सके उतना ईंधन की बचत हो सके।

लल्लन टॉप स्टाइल और फीचर्स से लैस 125CC के जोरदार इंजन के साथ हुई लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125

Bajaj Pulsar N125 बाइक लुक

बजाज ऑटो ने अपनी नई पल्सर एन125 को लाइट स्पोर्ट कैटिगरी में पेश किया है और यह बिल्कुल नई बाइक है। अब आप सोच रहे होंगे कि पल्सर सीरीज में पहले से ही पल्सर 125 क्लासिक और पल्सर एनएस125 बाइक मौजूद है तो पल्सर एन125 में नया क्या होगा, तो आपको बता दें कि इस मोटरसाइकल में इंजन और चेसिस बिल्कुल नया है और इसका लुक और डिजाइन भी फ्रेश है। कंपनी इसे अफॉर्डेबल परफॉर्मेंस बाइक बता रही है और जब हमने इसे चलाया तो वाकई यह परफॉर्मेंस वाइज भी अच्छी लगी

Also read – स्टाइलो look मे launch हुई launch हुई New Bajaj Platina bike

Bajaj Pulsar N125 बाइक कीमत डिटेल्स

नई Bajaj Pulsar N125 (बजाज पल्सर N125) को भारतीय बाजार में 94,707 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये ज्यादा है। यह पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, यानी इंजन से लेकर डिजाइन और चेसिस तक सब कुछ नया है। बजाज पल्सर N125 की बुकिंग शुरू हो गई है और जल्द ही डिलीवरी शुरू हो जाएगी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *