विश्व यकृत दिवस…विक्रम विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उज्जैन। विश्व यकृत दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान परिसर में कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार ही यकृत को स्वस्थ रखता है।
यकृत दिवस का मुख्य उद्देश्य यकृत (लीवर) से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम, जागरूकता और सही जानकारी प्रदान करना है। इस वर्ष की थीम ‘भोजन ही दवा है’। डॉ. जितेन्द्र रायकवार ने कहा कि यकृत शरीर में जमा विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक होता है। प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने कहा कि विश्व यकृत दिवस यह याद दिलाता है कि यदि हम अपने जीवनशैली और खानपान में छोटे-छोटे बदलाव करें, तो यह हमारे जीवन को न केवल लंबा बल्कि बेहतर बना सकता है।