अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगरीय क्षेत्र में लागू शराबबंदी को लेकर अजब-गजब स्थिति बन गई है। इंदौररोड स्थित अंजूश्री होटल में बार बंद हो गया है लेकिन इसी रोड पर यहां से 300 मीटर दूर रुद्राक्ष और मेघदूत, राज सागर के बार चालू रहेंगे, क्योंकि यह तीनों बार ग्राम पंचायत डेंडिया मेंं आते हैं। यहां शराबबंदी नहीं है।
कहां तक है उज्जैन नगर निगम की सीमा
उज्जैन नगर निगम सीमा में 54 वार्ड आते हैं। यह सीमा इंदौर रोड पर मोतीनगर त्रिवेणी पुल के पास से शुरू होती है। देवासरोड पर अभिलाषा कॉलोनी, मक्सीरोड पर मोरूखेड़ी , आगर रोड पर खिलचीपुरा नाला, उन्हेलरोड पर भेरूगढ़ मदरसा, बडऩगर रोड पर मुरलीपुरा और चिंतामन रोड पर आचार्य शेखर के आश्रम के पास से शुरू होती है। यानी इस दायरे में शराब दुकान और बार बंद हो गए हैं लेकिन इस सीमा के बाहर की दुकानें और बार चालू रहेंगे। जैसे राजाराम रिसोर्ट के पास जवासिया की शराब दुकान। यह दुकान उज्जैन नगरीय सीमा से महज 100 मीटर दूर है। इस दुकान के संचालक ने शौकिनों की बड़ी संख्या देखते हुए अपना दायरा बढ़ा लिया है। इंदौर-उन्हेल बायपास पर स्थित माली तडक़ा का बार भी चालू रहेगा क्योंकि यह भी ग्राम पंचायत में आता है।
Also Read:- लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ 128GB स्टोरेज वाला Vivo T2x 5G smartphone
लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ 128GB स्टोरेज वाला Vivo T2x 5G smartphone
कालभैरव पहुंचे एसपी ने करवाई चैकिंग
कालभैरव भगवान को मदिरा का भोग लगता है। शहर में शराब बिक्री बंद हो चुकी है। पूर्व में आबकारी विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ फूल प्रसाद दुकानदारों को पर्ची पर शराब विक्रय की अनुमति दी गई थी। हालांकि यहां अवैध तरीके से भी बड़ी मात्रा में शराब बिकती थी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भैरवगढ़ थाने की टीम के साथ स्वयं यहां पहुंचे। उन्होंने यहां खड़े रहकर फूल प्रसाद दुकानों में चैकिंग करवाई साथ ही थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी दुकान संचालकों को थाने बुलाकर उनसे बांड भरवाए जाएं कि यदि उनकी दुकान से शराब पकड़ाती है तो पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
17 दुकानें और 12 बीयर बार भी बंद
उज्जैन। अपने शहर में शराब बंदी हो गई है। पुलिस एक्शन में आ गई है। शराब पीने वालों के होश उड़े हुए हैं, अब क्या होगा? १७ दुकानें और १२ बीयर बार भी बंद हो गए हैं। आबाकारी के नियम लागू हो गए हैं।
बार जो बंद हो गए
माधव क्लब, तपस्या, आरके बार, राजनंदिनी, द सॉल्ट, प्रेम पैलेस, विक्रमादित्य, अंजूश्री, बालाजी हरिफाटक, शिप्रा यूनिवर्सिटी रोड, नारंग रेस्टारेंट, मित्तल एवेन्यू,
दुकानें जो बंद हुईं
नानाखेड़ा क्रमांक एक, फ्रीगंज, छत्रीचौक, फाजलपुरा, नागझीरी क्रमांक एक, नानाखेड़ा क्रमांक दो, सांवेर रोड, टंकी चौक, मकोडिय़ा आम, केडी गेट, इंदौर गेट, कोयला फाटक, पंवासा, नीलगंगा, जयसिंहपुरा, नागझीरी क्रमांक दो व नई सडक़।
काल भैरव के लिए भोग
काल भैरव बाबा का भोग नहीं रुकेगा। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि हमें सूचना थी कि एक अपै्रल से शराब बंदी होने वाली है इसलिए हमने दो-तीन दिन का स्टॉक कर लिया था। बाबा को एक दिन में पांच बार भोग लगता है। यह देसी शराब होती है। बाबा को हम अंग्रेजी शराब का भोग नहीं लगाते। उन्होंने बताया कि हमने आबकारी अधिकारी और भैरवगढ़ थाना प्रभारी को पत्र भेज दिया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि हमारा एक सेवादार रोजाना शराब लेकर आए उसे रास्ते में न रोका जाए। यह शराब शहरी सीमा के बाहर से लाई जाएगी। मंदिर के सामने लगी शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं। सुबह से ही पुलिस यहां पहुंच गई थी।
Also Read:- New I Phone 14 Best Smartphone 2025 : मात्र इतनी कम EMI पर खरीदे iphone14 Smartphone
New I Phone 14 Best Smartphone 2025 : मात्र इतनी कम EMI पर खरीदे iphone14 Smartphone