ड्राइवर से बोला युवक- ऑइल टपक रहा है, चैक करने उतरा और हो गई वारदात
पुलिस कंट्रोल रूम से महज 100 मीटर की दूरी पर वारदात
सैलून से लौटे तब ड्राइवर ने बताया बैग नहीं है कार में
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कर सलाहकार अजेश अग्रवाल इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर हैं। वे शादी की सालगिरह मनाने के लिए बाली जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा में बदमाशों ने एक दिन पहले खलल डाला। कार में रखे सात लाख नकद और 2500 डॉलर चुरा कर ले गए। यह वारदात उनके ड्राइवर को भ्रम में डाल कर की गई। पुलिस बदमाशों को ढूंढ रही है। उनकी संख्या चार के आसपास है। माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी के निर्देश पर सीएसपी की टीम भी बदमाशों की खोज में लगी है।
गुरुवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम से महज 100 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि महाश्वेता नगर में रहने वाले अजेश अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल कर सलाहकार हैं। वह अपनी कार क्रमांक एमपी 13 एमजेड 5912 से ड्रायवर संदीप यादव के साथ कंट्रोल रूम के पास स्थित शोमेन मैन्स सैलून में दाढ़ी कटिंग बनवाने गए थे। उस समय करीब एक बजे थे।
वह सैलून के अंदर गए उस दौरान ड्राइवर अपनी सीट पर ही बैठा था। कुछ देर बाद ड्राइवर के पास एक युवक पहुंचा और बोला कि तुम्हारी कार से ऑइल टपक रहा है। संदीप कार से उतरकर बाहर आया तभी दूसरे युवक ने भी यही बात कही। ड्राइवर ने कार का बोनट खोला और चैक करने लगा। इसी दौरान एक बदमाश ने कार की पिछली सीट पर रखा बैग निकाला और चलता बना। ड्राइवर ने कार का बोनट बंद किया और कार में बैठ गया।
उसने देखा कि ब्ल्यू रंग का बैग नहीं था। उसने दोनों युवकों की आसपास तलाश की। करीब डेढ़ घंटे बाद अजेश अग्रवाल सैलून से लौटे तब संदीप ने उन्हें घटना की जानकारी दी। दोनों माधव नगर थाने पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बैग में नकद के अलावा दस्तावेज भी थे
पुलिस ने बताया कि ब्ल्यू रंग के बैग में 7 लाख रुपए के अलावा 2500 डॉलर, क्रेडिट कार्ड व अन्य दस्तावेज भी रखे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मौका-ए-वारदात पर थाना प्रभारी राकेश भारती खुद पहुंचे। एसपी को भी जानकारी दी गई। वायरलेस सेट पर सूचना जारी की गई। सीएसपी दीपिका शिंदे भी मौके पर पहुंची।
अजेश को क्लाइंट ने दिए थे 9 लाख रुपए
अक्षर विश्व से बात करते हुए अजेश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें एक क्लाइंट ने सात लाख रुपए दिए थे। डॉलर उनके पास रखे थे। दरअसल, 11 दिसंबर को उनकी शादी की सालगिरह है। इस वर्ष बाली जाने का कार्यक्रम बनाया। इसीलिए तैयारी में लगे हुए थे। उनका कहना है पुलिस ने बहुत सपोर्ट किया। तत्काल कार्रवाई की। जब हम थाने पहुंचे तब थाना प्रभारी मौजूद थे। वे हमारे साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी देखे।
उन्हेल और उज्जैन दोनों वारदातों में 4-4 बदमाश
4 लोग नजर आए
सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम जांच कर रही है। वारदात के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि वारदात करने वाले चार लोग हैं।
ड्राइवर बेगुनाह है
उसकी हरकत नहीं
पुलिस ने ड्राइवर संदीप यादव को थाने बैठा लिया और वारदात के बारे में पूछताछ की। रात तक वह थाने में रहा। उसका मोबाइल देखा, लेकिन कोई संदिग्ध नंबर नहीं मिला। अजेश ने पुलिस को बताया कि वह बेगुनाह है। यह वारदात बाहरी बदमाशों की है। संदीप एक माह पहले ही अजेश के संपर्क में आया है। शुक्रवार को वही अजेश को इंदौर एयरपोर्ट पर छोडऩे आया। इसके बाद वे दिल्ली के रवाना हो गए।
पुलिस अजेश के ऑफिस भी पहुंची
पुलिस की एक टीम नवकार कांप्लेक्स स्थित अजेश अग्रवाल के ऑफिस पहुंची। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। अजेश खुद परेशान हैं कि इस वारदात की रैकी किसने की। जब क्लाइंट राशि दे गया तब ऑफिस में हम दो ही लोग थे। पुलिस ने इस इलाके के आसपास के सीसीटीवी पर भी नजर डाली है।
उन्हेल के बदमाश गिरफ्त में नहीं आए
इंदौर के दंपत्ति की कार से 9 लाख रुपए का बैग उड़ाने वाले 4 बदमाशों का अभी तक पता नहीं चला है। उन्हेल थाना प्रभारी स्वयं अपनी टीम के साथ रतलाम और उसके आसपास के इलाकों का दौरा कर रहे हैं। पता चला है कि बैग उड़ाने वाले रतलाम से राजस्थान की ओर जाने वाली किसी ट्रेन में बैठकर फरार हो गए हैं। प्रधान आरक्षक कालूराम के अनुसार एक टीम उदयपुर और दूसरी टीम मंदसौर में लगी हुई है। इधर, उज्जैन में हुई वारदात में भी चार लोग शामिल थे।