इंदौर से खाटूश्याम के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

By AV News 8

उज्जैन। प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 5 जून 2024 को कोटा शहर से उत्तर दर्शन यात्रा के साथ खाटूश्याम जी दर्शन के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 10 रातें,11 दिनों की इस यात्रा में जयपुर, खाटूश्याम जी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को रुपये 18110 प्रति व्यक्ति, इकॉनामी श्रेणी रुपये 28650 प्रति व्यक्ति, स्टैण्डर्ड श्रेणी रुपये 37500 प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा। पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हंै।

Share This Article