उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की बड़ी योजनाओं को आज मिलेगी मंजूरी

By AV News

सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लेंगे फैसले

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 को लेकर मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार स्पीड मोड में आ गई है। आज दोपहर में प्रस्तावित योजनाओं को मंत्रिमंडलीय समिति की हरी झंडी मिल सकती है। सिंहस्थ के लिए आध्यात्मिक नगर बसाने की योजना का फाइनल प्रजेंटेशन भी देने की तैयारी है। उज्जैन से तराना होते शाजापुर रोड तक रोड का चौड़ीकरण प्रस्ताव अभी ठंडे बस्ते में रखा जा सकता है।

आने वाला सिंहस्थ 2028 मध्यप्रदेश सरकार के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गृह नगर होने से यह और महत्वपूर्ण हो गया है। आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में प्रस्तावित योजनाओं पर फैसले के सकते हैं और मौजूदा योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक में 246.66 करोड़ रुपए की प्रस्तावित योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। इनमें उज्जैन से कानीपुरा और तराना होते हुए शाजापुर व मक्सी के बीच गोलवा तक रोड को बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। सांसद अनिल फिरोजिया इसके लिए अपनी ताकत लगा रहे, लेकिन उज्जैन मक्सी रोड फोरलेन होने से इसे अब ठंडे बस्ते में रखा जा सकता है।

गढक़ालिका मंदिर तक फोरलेन तय
भैरवगढ़ रोड स्थित वीर सावरकर चौराहा से गढक़ालिका मंदिर तक फोरलेन बनाने के लिए सरकार की हरी झंडी मिलना तय माना जा रहा है। 3.50 किलोमीटर लंबे इस रोड के चौड़ीकरण के लिए 73.40 करोड़ रुपए योजना है। दत्तअखाड़ा क्षेत्र में भूखीमाता और उजडख़ेड़ा हनुमान मंदिर से बडऩगर रोड को जोडऩे के लिए 5 किलोमीटर लंबा फोरलेन प्रस्तावित है। इस पर 94.32 करोड़ की योजना है।

सिंहस्थ क्षेत्र में पार्किंग के प्रस्ताव
उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा नृसिंह घाट क्षेत्र में कर्कराज मंदिर के पास 72.6 करोड़ लागत से पार्किंग बनाने की योजना प्रस्तावित है। हरिफाटक रोड पर निर्माणाधीन यूनिटी मॉल के पास महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को आवंटित जमीन पर भी 35 करोड़ रुपयों से पार्किंग विकसित करने की योजना है।

Share This Article