Monday, December 11, 2023
Homeमध्यप्रदेशBJP के दिग्गज नेता को आया हार्ट अटैक

BJP के दिग्गज नेता को आया हार्ट अटैक

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक आया है। उन्हें भोपाल के जवाहर चौक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमाशंकर भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट के दावेदार थे। पार्टी की 5वीं सूची में उनकी जगह भगवान दास सबनानी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। अनंत हार्ट हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट डॉ. आरएस मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.30 बजे उमाशंकर गुप्ता को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। उनकी एंजियोप्लास्टी हो गई है। अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हॉस्पिटल के बाहर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

जानकारी के मुताबित, उमाशंकर गुप्ता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुप्ता के हॉस्पिटल में एडमिट हो जाने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई. अस्पताल के बाहर बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर