Tuesday, May 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशBJP ने इंदौर और रतलाम से महापौर पद के उम्मीदवार घोषित किए

BJP ने इंदौर और रतलाम से महापौर पद के उम्मीदवार घोषित किए

मध्य प्रदेश भाजपा ने महापौर प्रत्याशी पद के लिए इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव और रतलाम से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया है। भार्गव का नाम पहले ही तय हो गया था।

उन्होंने बुधवार सुबह अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिया और उसके बाद भाजपा ने औपचारिकता पूरी करते हुए उनका नाम सार्वजनिक कर दिया।

प्रहलाद पटेल का नाम रतलाम से चौंकाने वाला है। अब तक उनके नाम को लेकर किसी तरह की सुगबुगाहट नहीं दिख रही थी। कांग्रेस ने रतलाम में अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

download

ग्वालियर से भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा, यह अब तक तय नहीं हो सका है। सुमन शर्मा के नाम पर मुहर लगने की खबरें आ रही थी, लेकिन पार्टी ने औपचारिक घोषणा न करते हुए साफ कर दिया कि रात तक कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है।

ग्वालियर में इससे पहले समीक्षा गुप्ता से लेकर माया सिंह तक के नाम सामने आ चुके हैं। बताया जाता है कि नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर स्थानीय नेताओं तक में महापौर प्रत्याशी के तौर पर किसी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस वजह से अब तक ग्वालियर का फैसला नहीं हुआ है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!