इंदौर में तीन दिन से लापता 4 साल के बच्चे का शव मिल गया है। एसडीईआरएफ की टीम उसे दो दिन से तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को एमआर-10 नाले में बच्चे का शव पानी में तैरता मिला। बच्चे के पिता ने उसे ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि भागीरथपुरा से किशू (4) पिता राहुल खेलते-खेलते लापता हो गया था। वह परिवार के साथ धार से इंदौर एक प्रोग्राम में आया था। परिवार ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी।
पुलिस ने भी अपहरण के एंगल पर अनंत चतुर्दशी की झांकी के चलते बाहर से आकर खिलौने और अन्य सामान बेचने वाले लोगों के डेरे में जाकर पूछताछ और सर्चिंग की थी। लेकिन सफलता नहीं मिली।