राजा हत्याकांड में चार्जशीट के बाद शिलॉन्ग पहुंचा भाई विपिन

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एसआईटी की 790 पन्नों की चार्जशीट शिलॉन्ग कोर्ट में दाखिल किए जाने के बाद राजा के भाई विपिन रघुवंशी शिलॉन्ग पहुंच गए हैं। विपिन चार्जशीट की कॉपी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उन्हें केस से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने चार्जशीट दाखिल होने के बाद अपने वकील से चर्चा की थी और इसके बाद वे 9 सितंबर को इंदौर से शिलॉन्ग रवाना हुए थे। 10 सितंबर को शिलॉन्ग पहुंचकर उन्होंने वकील से मुलाकात की। उनका कहना है कि वे यह जानना चाहते हैं कि चार्जशीट में कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं और किस पर क्या आरोप हैं।
विपिन ने बताया कि उन्होंने राजा के केस के लिए पहले ही एक वकील हायर किया था। शिलॉन्ग में इस केस में तीन सरकारी वकीलों के अलावा एक वकील उनके द्वारा नियुक्त है। वे अपने वकील से लगातार संपर्क में हैं और केस की हर जानकारी परिवार को देते रहते हैं।








