Advertisement

वाहन चोरों से बुलेट और एक्टिवा जब्त होने के बाद फरियादी थानों में दर्ज करवा रहे केस

देसाई नगर से 8 जनवरी को चोरी हुई बुलेट की रिपोर्ट 4 मार्च को लिखवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में प्रतिदिन 3 से 4 वाहन चोरी की वारदातें हो रही हैं। पिछले दो माह में चोरों ने शहर के विभिन्न इलाकों से 100 से अधिक वाहन चोरी किये जिनमें पुलिस ने केस दर्ज किया। पिछले दिनों देसाई नगर के रहवासियों ने वाहन चोरों को पकड़कर माधव नगर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने चोरों से पूछताछ के बाद एक्टिवा, बुलेट आदि वाहन भी जब्त किये जिनकी रिपोर्ट अब थानों में दर्ज हो रही है।

 

नरेन्द्र पिता अमरसिंह विश्वकर्मा निवासी तिरूपति गोल्ड उण्डासा रोड़ की बुलेट एमपी 13 जेडए 6471 देसाई नगर से 8 जनवरी को चोरी हुई थी। नरेन्द्र ने इसकी शिकायत माधव नगर थाने में की लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की। पिछले दिनों लोगों ने वाहन चोरों को रंगे हाथों पकड़कर माधव नगर पुलिस के सुपुर्द किया।

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरों की निशानदेही पर उक्त बुलेट सहित एक्टिवा और अन्य आधा दर्जन वाहन पुलिस ने जब्त किये। चोरों ने अधिकांश वाहन नीलगंगा थाना क्षेत्र से चोरी किये थे इस कारण उन्हें नीलगंगा पुलिस के सुपुर्द किया गया। इधर चोरी गई बुलेट मिलने के बाद माधव नगर पुलिस ने नरेन्द्र की रिपोर्ट पर 4 मार्च को बुलेट चोरी की एफआईआर दर्ज की।

बुलेट सहित तीन अन्य वाहन चोरी के केस

Advertisement

मयूर कृष्णानी पिता सुनील कुमार निवासी संतराम सिंधी कालोनी की बुलेट पाटीदार हास्पिटल के सामने फ्रीगंज से अज्ञात बदमाश ने चोरी की। इसी प्रकार कलिल पिता इस्माईल खान निवासी रणजी गौतमपुरा की बाइक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पार्किंग से और अनुसूइया पति भगवान सिंह परिहार निवासी शिप्रा विहार नागझिरी की एक्टिवा घर के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने चोरी की। उक्त सभी वाहन 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच चोरी हुए थे जिनकी रिपोर्ट पुलिस ने 4 मार्च को दर्ज की है।

Related Articles