Advertisement

नए साल 2025 में विवाह के बंपर 75 दिन मुहूर्त, अभी 13 दिसंबर तक होंगे गठबंधन

शुभ मुहूर्त: आज और कल पुष्य नक्षत्र में विवाह के लिए जमकर होगी खरीदारी, , इस साल 8 दिन ही मुहूर्त बाकी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

साल 2024 के 62 दिन की तुलना में 2025 में 13 दिन ज्यादा मुहूर्त

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इस साल का आखिरी विवाह मुहूर्त 13 दिसंबर को है। इस दिन को मिलाकर अब केवल 8 दिन के मुहूर्त ही शेष हैं। आगामी 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा। इस कारण से विवाह मुहूर्त मकर संक्राति के अगले दिन 15 – जनवरी 2025 से शुरू होंगे। खास बात यह है कि आने वाले नए साल में विवाह मुहूर्त का टोटा नहीं रहेगा। यद्यपि साल में केवल 8 माह ही विवाह होंगे, परंतु इस अवधि में 75 दिन विवाह

Advertisement

मुहूर्त रहेंगे, जबकि इस वर्ष 2024 में कुल 62 दिन के विवाह मुहूर्त रहे। नए साल में फरवरी माह में सर्वाधिक 17 दिन विवाह की शहनाई बजेगी। मई माह भी मुहूर्त से भरा रहेगा। इस माह में 14 दिन मुहूर्त रहेंगे। अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को तो विवाह होंगे, परंतु 4 जुलाई को भड़ली नवमी पर गुरु व शुक्र ग्रह के अस्त रहने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। अभी इस वर्ष विवाह आदि की खरीद-फरोख्त के लिए 20 और 21 नवंबर को पुष्य नक्षत्र योग का शुभ संयोग रहेगा। दो दिन के इस योग में 21 नवंबर को गुरुवार होने से गुरु पुष्य नक्षत्र में सर्वाधिक खरीद फरोख्त सोने-चांदी की ज्वेलरी व वाहनों की होगी।

Advertisement

15 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास, नहीं होंगे विवाह
पं. अजय व्यास के अनुसार इस माह में 22 से 29 नवंबर तक विवाह मुहूर्त हैं। साल के अंतिम दिसंबर माह में 2 से 5,9,10,11 व 13 तारीख को मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास लगने पर विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। मुहूर्त 15 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। आगामी 6 जुलाई के देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ होगा। इस कारण जुलाई से अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। मुहूर्त 1 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर रहेगा, परंतु इसके परंतु इसके बाद विवाह मुहूर्त सीधे 21 1 नवंबर से से शुरू होंगे।

पुष्य नक्षत्र योग
इस माह बुधवार 20 नवंबर को शाम 6:45 से गुरुवार 21 नवंबर को शाम 7:35 बजे तक रहेगा। इस मुहूर्त में लोग विवाह संबंधी सामान की खरीद-फरोख्त करेंगे। सराफा व्यवसायियों के अनुसार अनेक लोगों ने विवाह में वर-वधु के लिए अंगूठी, नेकलेस, व मंगलसूत्र आदि की पहले से बुकिंग करा रखी है, जो इस मुहूर्त में उठाने आएंगे।

Related Articles