Advertisement

मुंबई के श्रद्धालु के सिर पर चढ़ गई भांग दौलतगंज क्षेत्र में मचाया जमकर उत्पात

मारपीट कर युवक को किया काबू, अस्पताल में कराया भर्ती

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मुंबई के एक भक्त के सिर पर भांग का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने शनिवार रात दौलतगंज क्षेत्र में उत्पात मचा दिया। हाथ में चाकू लेकर वह पहले लोगों को धमकाता रहा और फिर एक रहवासी के घर में घुस गया। बड़ी मुश्किल से उस पर काबू किया गया। वह देर रात तक हंगामा मचाता रहा।

 

दिवाली के बाद बड़ी संख्या में इन दिनों गुजरात और महाराष्ट्र से श्रद्धालु आ रहे हैं। यह बाबा महाकालेश्वर और अन्य मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। बाहर से आने वाले इन श्रद्धालुओं में युवा भी शामिल हैं और उन्हें उज्जैन की भांग आकर्षित कर रही है। मुंबई की निजी कंपनी में काम करने वाले सत्येंद्र पिता रवींद्र झा और विनय पिता हरिलाल चौरसिया दौलतगंज में भूरी का अड्डा स्थित होटल देवभूमि में ठहरे थे। इन लोगों ने शनिवार रात जमकर भांग का सेवन किया।

Advertisement

सत्येंद्र पर इसका नशा कुछ ज्यादा ही चढ़ गया,नशे में वह उत्पात मचाने लगा। मस्तक पर त्रिपुंड लगाए सत्येंद्र ने रात करीब 9.45 बजे एक रेस्टोरेंट से चाकू उठा लिया और इसे चौराहे पर लहराने लगा। इतना ही नहीं वह आनंद अपार्टमेंट में घुस गया। उसको चाकू लहराता देख लोगों की जान हलक में आ गई, वह उसे पकडऩे दौड़े तो वह भागकर यहां रहने वाले कम्प्यूटर सेंटर संचालक सुरेंद्र जैन के घर में घुस गया।

नींबू पानी से भांग उतारने की कोशिश
सत्येंद्र के सिर पर चढ़ी भांग को उतारने के लिए होटल संचालक ने उसे नींबू पानी पिलाया। हालांकि मात्रा ज्यादा होने से उसकी हालत रात को और ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। बी वार्ड में भर्ती सत्येंद्र ने रविवार को हालत ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी ले ली। इस संबंध में होटल संचालक मनीष अग्रवाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Advertisement

युवक को देख भौचक रह गया परिवार
अचानक अपने घर में युवक को देख परिवार भौचक रह गया। जिस समय सत्येंद्र घर में घुसा, परिवार वाले बैठकर अपना काम कर रहे थे। अचानक अपने बीच अजनबी को देख वह सकते में आ गए। घेरकर उसे दबोचा गया। इस बीच होटल संचालक मनीष अग्रवाल और अन्य भी आ गए।

युवक को जमकर पीटा
सत्येंद्र की पकडक़र जमकर धुनाई की गई और उसे घर से बाहर निकाला गया। पूछे जाने पर सुरेंद्र जैन ने बताया कि युवक ने भांग पी ली थी। नशे में आने के बाद वह चिल्ला रहा था कि कोई मुझे मार रहा है। बड़ी मुश्किल से उसे घर से बाहर निकाला गया।

Related Articles