सुबह 5 बजे कार ने बाइक चालक को रौंदा

By AV News

गुस्साए लोगों ने ड्रायवर को घेरकर पीटा, पुलिस नहीं पहुंचती तो होती बड़ी घटना

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दुग्ध संघ में काम करने वाला युवक सुबह 5 बजे ड्यूटी पूरी होने के बाद बाइक से गांव लौट रहा था तभी ताजपुर – जम्बुरा के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया। आसपास के लोगों ने कार ड्रायवर को पकड़ा। गंभीर घायल युवक को प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान युवक के परिजन भी एकत्रित हो गये जिन्होंने ड्रायवर को जमकर पीटा। प्रायवेट अस्पताल से शव जिला अस्पताल लाये जहां भी लोगों ने ड्रायवर को पीटा और उसे लायटर से जलाया। पंवासा थाना पुलिस ने ड्रायवर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसका अस्पताल में उपचार कराया व थाने ले गए।

गणपत परमार पिता भुवान परमार 48 वर्ष निवासी जम्बूरा थाना पंवासा मक्सीरोड़ स्थित दुग्ध संघ में नौकरी करता था। सुबह 5 बजे ड्यूटी खत्म होने पर वह बाइक से गांव लौट रहा था तभी ताजपुर-जम्बुरा के बीच सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गणपत परमार गंभीर घायल हो गया। कार ड्रायवर यहीं रुका तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। गणपत को लोग प्रायवेट अस्पताल ले गये। ड्रायवर भी उनके साथ था। प्रायवेट अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद गणपत को मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गये जिन्होंने ड्रायवर की धुनाई शुरू कर दी। यहां से गणपत के शव को जिला अस्पताल लाया गया। उधर पंवासा थाना पुलिस भी दुर्घटना की सूचना मिलने पर घायल को देखने अस्पताल के लिए रवाना हो चुकी थी।

गणपत का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कार ड्रायवर को पीटना शुरू कर दिया। उसका एक हाथ टूट गया व शरीर पर अनेक जगह चोंटे आईं। इस दौरान पंवासा थाने के आरक्षक कालीचरण सोलंकी अस्पताल पहुंच गये। उन्होंने ड्रायवर से मारपीट कर रहे लोगों को रोका व घायल ड्रायवर को भीड़ से बचाकर इमरजेंसी कक्ष में ले गये जहां पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे भी आये, जबकि इमरजेंसी कक्ष के बाहर गुस्साये लोगों की भीड़ थी जो दुबारा ड्रायवर को पीटने की फिराक में थी। पुलिस ने गुस्साये लोगों को यहां से हटाया और ड्रायवर का उपचार कराया।

ड्रायवर बोला…गलती से दुर्घटना हुई

कार चालक घायल मोहम्मद अदनान पिता इफ्तेखारउद्दीन निवासी जावरा ने बताया कि टर्न पर दुर्घटना हुई थी। मैं घटना स्थल से नहीं भागा बल्कि घायल की मदद करने के लिये वहीं रुका था। मैं अपनी मर्जी से ही घायल के साथ प्रायवेट अस्पताल गया और उसके साथ आए लोगों को सभी प्रकार से मदद की बात भी कही थी लेकिन भीड़ ने मेरी एक बात भी नहीं सुनी और मारपीट करने लगे। एक व्यक्ति ने लायटर से मेरा हाथ भी जला दिया। पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया व ड्रायवर को हिरासत में लिया है।

Share This Article