बिहार से चोरी तेल पाउच के कार्टून हीरामिल की चाल से बरामद, कम कीमत में खरीदा था माल

By AV News 1

नेपाल से भिवंडी के लिए निकला था कार्टूनों से भरा ट्रक, 15 लाख में सौदा कर उज्जैन में उतार दिया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मुंबई के व्यापारी ने नेपाल की ऑइल कंपनी से करीब 33 लाख रुपए कीमत के सनफ्लॉवर तेल के पाउच खरीदे। 3000 कार्टूनों में भरे पाउच को ट्रक में भिवंडी महाराष्ट्र के लिए इसमें लोड कराया लेकिन उक्त ट्रक बिहार से लापता हो गया। व्यापारी और ट्रांसपोर्टर ने अपने स्तर पर जांच की। तेल के पाउच उज्जैन में विक्रय होने की जानकारी मिली। उन्होंने उज्जैन पहुंचकर पहले स्वयं पाउच खरीदे फिर एसपी प्रदीप शर्मा को शिकायत की। क्राइम ब्रांच और जीवाजीगंज थाने की टीम ने हीरामिल की चाल में दबिश देकर एक युवक को हिरासत में लिया और तेल पाउच से भरे 1800 कार्टून जब्त कर लिए।

यह था मामला

22 जनवरी को मुंबई बोरीवली निवासी यतीन झानी ने नेपाल की सनफ्लॉवर ऑइल कंपनी से करीब 33 लाख रुपए के तेल पाउच खरीदे। इन्हें कार्टूनों में पैक किया गया था। कार्टूनों को ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से ट्रक में लोड कराया गया। ट्रक मालिक महेन्द्र पिता राधेश्याम गौतम निवासी धूलिया महाराष्ट्र और ड्राइवर नारायण पुरी पिता बाबूपुरी निवासी मंडला था। ट्रक को भिवंडी महाराष्ट्र पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्टर और व्यापारी ने ट्रक की आखिरी लोकेशन चैक की जो मोतीहारी बिहार में मिली। उन्होंने मोतीहारी थाने पहुंचकर ट्रक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और अपने स्तर पर भी लाखों के तेल पाउच से भरे ट्रक की तलाश शुरू की।

15 लाख में सौदा, 1 लाख 70 हजार एडवांस: गिरफ्त में आए मनीष ने पुलिस को जानकारी दी कि दीपक और करण नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ था। उन्होंने कहा था कि झांसी में तेल पाउच के कार्टूनों से भरा ट्रक खड़ा है। उसमें डीजल खत्म हो गया है। आधी कीमत में कार्टून उतार देंगे। बल्क में तेल पाउच से भरे कार्टून खरीदने के लिए यह लोग झांसी पहुंचे थे और ट्रक में डीजल भरवाने व रास्ते के टोल चुकाते हुए उज्जैन लाए थे। यहां 3000 तेल के कार्टूनों का सौदा 15 लाख रुपए में हुआ। 1 लाख 70 हजार रुपए एडवांस दिए गए और बाकी रुपए माल बिकने के दौरान चुकाने की बात हुई थी।

जानकारी जुटा रहे

टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि ट्रक में 3000 कार्टून थे अभी 1800 बरामद हुए हैं। बाकी कार्टून कहां रखे हैं या बाजार में बेच दिए हैं इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। इसके अलावा रितिक व सोनू टटवाल की भी तलाश की जा रही है। व्यापारी और ट्रांसपोर्टर ने ट्रक मालिक महेन्द्र गौतम और ड्रायवर नारायण पुरी की भी शिकायत की है। लाखों के तेल पाउच से भरे ट्रक को गायब करने में उन्हीं का हाथ था। हालांकि उनकी शिकायत मोतीहारी बिहार में दर्ज है।

एक युवक पकड़ाया दो की तलाश जारी

जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कानीपुरा निवासी मनीष पिता रंजित परमार को पकडक़र पूछताछ की। उसने हीरामिल की चाल में रहने वाले सोनू पिता शंकरलाल टटवाल के घर तेल पाउच से भरे कार्टून रखने की जानकारी दी थी। इसी आधार पर क्राइम ब्रांच टीम के साथ यहां दबिश दी। यहां सोनू तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से 1800 कार्टून तेल जब्त हो गया। मनीष ने साथी रितिक पाडल्या और सोनू टटवाल की जानकारी दी है जिनकी तलाश कर रहे हैं।

उज्जैन में बिकने की जानकारी मिली थी

यतीन झानी और ट्रांसपोर्टर मुकेश गुप्ता ट्रक की तलाश में लगे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उज्जैन में उक्त कंपनी के सनफ्लॉवर ऑइल के पाउच बिक रहे हैं। दोनों लोग उज्जैन आए और दौलतगंज स्थित फ्रेंड्स ट्रेडर्स से तेल पाउच के कार्टून खरीदे। फिर एसपी प्रदीप शर्मा के कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Share This Article