साजिश में फंसी महिला, केस दर्ज

शहर में उजगार नया मामला: पहले तीन तलाक… फिर हलाला का ‘खेलÓ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में 29 वर्षीय महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि पति ने न केवल उसे तीन तलाक दिया, बल्कि वापस साथ रखने के वादे पर एक रिश्तेदार से अनुबंध के तहत हलाला भी कराया, लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी पति और सास को हिरासत में ले लिया है।
खजराना पुलिस के अनुसार, पीडि़ता ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वसीम कल्लू पठान से रीति-रिवाज से हुई थी।
शादी के बाद से ही पति और सास गुड्डो बी उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। उनका कहना था कि तीन बच्चे हो गए हैं और अब परिवार का गुजारा नहीं चलता, इसलिए वह अपने मायके से मदद लेकर आए। जब महिला ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2024 में पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। आरोपी ने इसकी बाकायदा लिखा-पढ़ी भी कराई और कागज अपने पास रख लिए।
500 रुपए के स्टांप पर कराया हलाला
महिला ने बताया कि वह अपने पति से अलग नहीं रहना चाहती थी। उसने परिवार के माध्यम से वसीम से बात की, तो उसने वापस साथ रखने के लिए एक शर्त रख दी। शर्त के मुताबिक, महिला को पति के एक रिश्तेदार के साथ हलाला करना पड़ेगा। दिसंबर 2025 में वसीम के रिश्तेदार सईद पुत्र शहजाद के साथ 500 रुपए के स्टांप पर हलाला के पेपर तैयार कराए गए। महिला उनकी बातों में आ गई और साजिश का शिकार हुई।
मवादा तोड़ा, दोनों बच्चों को अपने पास रखा
हिला का आरोप है कि हलाला की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पति ने उसे अपने साथ नहीं रखा और वादा तोड़ दिया। पीडि़ता ने बताया कि तब से वह सईद के साथ ही रहने को मजबूर है। पति को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वसीम ने दो बच्चों को भी अपने पास रख लिया है, जबकि एक बेटा पीडि़ता के साथ रह रहा है। पति की प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।









