CBSE Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड का बड़ा ऐलान

By AV NEWS

10वीं और 12वीं परीक्षाओं में अब नहीं मिलेगी डिस्टिंक्शन व डिवीजन

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10th और 12th की परीक्षाओं की डेटशीट रिलीज करने से पहले एक बड़ी घोषणा की है. आगामी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने एक अहम नोटिस जारी करते हुए कहा है कि (CBSE 10th, 12th Board Exam 2024) बोर्ड के द्वारा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी तरह का डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है. परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर रहे छात्र-छात्राएं को इस संबंध में पोर्टल पर जाकर अधिक जानकारी मिल सकती है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2024) साल 2024 के फरवरी महीने में आयोजित होने वाली है. 15 फरवरी, 2024 से परीक्षा शुरू होकर अप्रैल तक चलेगी.

जिसके लिए विस्तृत डेटशीट जल्दी जारी होगी, ऐसी उम्मीद जाताई जा रही है. हालांकि, बोर्ड ने इस बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि इस महीने में ही बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया जाए.

Share This Article