बदलाव… साधारण श्रेणी में 500 किमी तक किराए में बढ़ोत्तरी नहीं

501 से 1500 किमी के लिए 5 रुपए, 2500 किमी तक की दूरी के लिए 10 और 2501 से 3000 किमी की दूरी के लिए 15 रुपए बढ़ा किराया, आज से लागू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लोगों की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे ने मंगलवार से किराए में बढ़ोत्तरी की है। इसके तहत साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक किराया नहीं बढ़ाया गया है। इसके बाद 501 से 1500 किमी की दूरी के लिए 5 रुपए, 2500 किमी तक की दूरी के लिए 10 और 2501 से 3000 किमी की दूरी के लिए 15 रुपए की बढ़ोत्तरी किराए में की गई है।

दरअसल, किराया संरचनाओं को सुव्यवस्थित करने और यात्री सेवाओं की वित्तीय स्थिरता बढ़ाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से यात्री ट्रेन सेवाओं के मूल किराए में वृद्धि की है। संशोधित किराया भारतीय रेलवे सम्मेलन संघ (आईआरसीए) द्वारा जारी अद्यतन यात्री किराया तालिका पर आधारित है। उपनगरीय एकल यात्रा किराए और सीजन टिकटों (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों के लिए) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

advertisement

इन पर भी लागू होगा
संशोधित श्रेणी-वार किराया संरचना के अनुसार किराया संशोधन प्रमुख और विशेष ट्रेन सेवाओं जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाओं पर भी लागू होगा।

सहायक शुल्क में परिवर्तन नहीं
आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जीएसटी नियमों के अनुसार लागू रहेगा। किराया राउंडिंग सिद्धांत मौजूदा मानदंडों के अनुसार बने रहेंगे। संशोधित किराया १ जुलाई या उसके बाद बुक किए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले जारी किए टिकट वैध रहेंगे।

advertisement

किराया डिस्प्ले अपडेट करने के निर्देश
पीआरएस, यूटीएस और मैन्यूअल टिकटिंग सिस्टम को तदनुसार अपडेट किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने संशोधित किराया संरचना का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सभी झोनल रेलवे को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। सभी स्टेशनों पर किराया डिस्प्ले अपडेट करने को भी कहा गया है।

Related Articles

close