उत्तराखंड के चारों धाम में रील्स-वीडियो बैन

By AV NEWS 1

31 मई तक VIP दर्शन नहीं होंगे

चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बन रही है। भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 3 बड़े आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि चारों धाम के मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में रील्स या वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही VIP दर्शन पर लगी रोक को भी 31 मई तक बढ़ा दिया है। पहले यह रोक 25 मई तक लगाई गई थी।

इसके अलावा सरकार ने यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में लगाए गए काउंटर को भी तीन दिन तक बंद कर दिया है। यानी अब श्रद्धालु सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही कर सकेंगे।

चारधाम यात्रा के संबंध में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब चारधाम मंदिरों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के परिसरों में 200 मीटर तक मोबाइल फोन बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जो पहले से ही अनिवार्य था अब उसका और सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Share This Article