Class 10th -12th में फेल स्टूडेंट्स के लिए आखिरी मौका

By AV NEWS 1

‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत 28 अगस्त तक भर सकते हैं फॉर्म

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ऐसे विद्यार्थी जो 10वीं-12वीं में फेल हो गए हैं, और इस साल ही पास होना चाहते हैं तो वे राज्य ओपन बोर्ड से ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए 28 अगस्त तक फॉर्म भरना होगा। राज्य ओपन बोर्ड की ‘रुक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत छात्र अभी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके दूसरे चरण के परीक्षा दिसंबर में होगी।

28 अगस्त तक आवेदन करना होगा। इसके लिए दसवीं बारहवीं के सिर्फ वही छात्र पात्र होते हैं जो दसवीं में दो से अधिक और बारहवीं में 1 से अधिक विषय में फेल हुए हैं। वह छात्र फिर से तैयारी करके अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाइन या फिर राज्य ओपन बोर्ड की वेबसाइट से वह खुद मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं।

जो परीक्षा देने से वंचित वह भी दे सकते हैं

मध्य प्रदेश की रुक जाना नहीं योजना के तहत जो छात्र किसी कारणवश 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे। वह भी दोबारा इस योजना के तहत परीक्षा दे सकते हैं। अगर कोई छात्र किसी कारण मई में इस परीक्षा नहीं दे पाता,तो वह दिसंबर में दोबारा इस योजना के तहत होने वाले परीक्षामें शामिल हो सकता है।

रुक जाना नही योजना क्या है?

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सरकारी योजना को वर्ष 2016 में किया गया था। इस योजना में 10वीं तथा 12वीं के फेल हुए छात्र अप्लाई कर सकते हैं। साल में 2 बार परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा का आयोजन साल में पहली बार परीक्षा जून में और दूसरी बार दिसंबर में किया जाता है। हर सब्जेक्ट में फेल विद्यार्थी भी इस योजना में भाग ले सकते हैं।

स्टूडेंट ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।

फिर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा, इसमें दिए गए योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां अपनी अपनी कक्षा को सिलेक्ट करना होगा।

चयन करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करके बटन पर टैब करना होगा।

टैब करने के बाद आपका परीक्षा का परिणाम खुल जाएगा।

फिर आपको उतने फीस का भुगतान करना होगा जितने विषय में आप फेल हुए हैं।

फिर सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।

अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखना होगा।

इस तरह बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Share This Article