8 फरवरी 2025। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा ‘आप-दा’ से मुक्त हुआ दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के हालिया नतीजों में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) को पराजित करते हुए राजधानी में सरकार बना रही है। चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा नेताओं ने ‘आप-दा’ शब्द का उपयोग करते हुए आप पर तीखे हमले किए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा आप-दा व कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है और आज उनके फैलाये कीचड़ में भी कमल खिला है। भाजपा की इस शानदार विजय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNaddaजी सहित समस्त कार्यकर्ता साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था कि “दिल्ली वाले आप वालों की आप-दा और उनके झूठ एवं फरेब से अब ऊब चुके हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था, “दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त करने का समय आ गया है।”चुनाव परिणामों के बाद, भाजपा समर्थकों ने इसे ‘आप-दा’ से मुक्ति के रूप में देखा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर कहा, “दिल्ली ‘आप’दा मुक्त बनाना है, भाजपा को दिल्ली में लाना है।”
आप-दा व कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है और आज उनके फैलाये कीचड़ में भी कमल खिला है।
भाजपा की इस शानदार विजय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी सहित समस्त कार्यकर्ता साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/epkw438k3z
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 8, 2025