CM डॉ. मोहन यादव उज्जैन मुख्यालय पर फहराएंगे तिरंगा

उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर उज्जैन जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। भोपाल से कार्यक्रम तय होते ही प्रशासन अभी से इसकी तैयारियों में जुट गया है। दशहरा मैदान पर होने वाली परेड और कार्यक्रम की तैयारी खास तौर पर होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
लोक निर्माण विभाग ने दशहरा मैदान पर समतलीकरण का काम शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मैदान में चूरी डालकर समतलीकरण और बैरिकेडिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी गरिमामय तैयार किए जाएंगे। मैदान को अमर शहीद राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम का नामकरण किया गया है। स्टेडियम की सुरक्षा आदि के लिए भी प्रशासन द्वारा काम कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Advertisement









