CM शिवराज ने कोविड काल में अनाथ बच्चों के दीवाली मनाई

बच्चों के साथ गाने पर नाचे सीएम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुख्यमंत्री निवास पर कोविड काल के दो साल बाद बगैर किसी बंदिश के दीपावली का उत्सव पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड काल में अनाथ बच्चों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पहुंचकर पौधारोपण किया।
पौधरोपण करने के लिए सीएम कार से दो बच्चों रहमान और दिया को अपने साथ लेकर पार्क पहुंचे। जहां भोपाल जिले की- आरती, दिया, अमन, सुधांशु, विवान, सीहोर जिले की – सपना, कोमल, राजगढ़ जिले के – फैजान, सोहेब, रहमान, जैनब के साथ पौधरोपण किया।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan along with his wife celebrates Diwali with children who lost their parents during Covid19 pandemic, in Bhopal pic.twitter.com/bdMcjtVXlz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2022
Advertisement
मुख्यमंत्री निवास पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कोविड बाल सेवा योजना, बाल आशीर्वाद योजना के 315 बच्चे शामिल हुए। यहां सीएम शिवराज ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। सीएम ने बच्चों के साथ गाना गाया और डांस भी किया। कार्यक्रम में बच्चों गाने के साथ कविता, गाने, डांस की प्रस्तुति दी जा रही है।