Advertisement

CM की इंग्लैंड यात्रा पूरी: UK में MP को मिले 60 हजार करोड़ के इन्वेस्ट प्रपोजल

अक्षरविश्व न्यूज|भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार को इंग्लैंड का दौरा पूरा हो गया। तीन दिन में अलग-अलग उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात के बाद एमपी के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव सीएम को मिले हैं। इंग्लैंड दौरे के अंतिम दिन सीएम लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री अब 28 से 30 नवंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। वे म्यूनिख और स्टूटगार्ट में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एमपी के स्टूडेंट्स से मिले सीएम

मुख्यमंत्री वार्विक यूनिवर्सिटी में देश के अन्य प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों से भी मिले। इस कैम्पस में पूरी दुनिया से विद्यार्थी पढऩे के लिए आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस मॉडल को हम मध्यप्रदेश में भी लागू कर सकते हैं।

Advertisement

इसके लिए यहां के विश्वविद्यालयों का मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू कराएंगे। हम प्रयास करेंगे कि हमारे इंडस्ट्री के कैम्पस में भी ऐसे रिसर्च सेंटर बनें, जिनका लाभ सभी को मिले। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कई इंडस्ट्रियल ग्रुप रिसर्च एक्टिविटीज को प्रमोट कर रहे हैं। विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे ग्रुप से कोऑर्डिनेट कर रिसर्च सेंटर स्थापित करना चाहिए। सीएम ने कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में जारी बेस्ट प्रैक्टिसेज का मध्यप्रदेश में इम्प्लिमेंट करने की बात कही।

जर्मनी में सीएम का आज का प्रोग्राम

Advertisement

28 नवंबर को म्यूनिख में भारत के काउंसलेट जर्नल द्वारा होटल फिएर यारत्साइतेन केम्पिंस्की में ब्रीफिंग की जाएगी। इसके बाद सीएम बवेरिया राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। जर्मन के बवेरिया राज्य के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास पर चर्चा करेंगे। एसएफसी एनर्जी के प्रमुख संस्थान का दौरा करेंगे।

एमपी के यूथ यूके आएं संभावनाएं तलाशेंगे

मुख्यमंत्री बुधवार को लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में ऑटोमोटिव फील्ड में बड़े पैमाने पर कार्य जारी है। संभावनाएं तलाशी जाएंगी कि मध्यप्रदेश के युवा यूके के वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में आकर दक्षता अर्जित करें और ग्रुप के विशेषज्ञ भी मध्यप्रदेश आकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। साथ ही विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से डब्लूएमपी ग्रुप को संबद्ध करने की दिशा में भी पहल होगी।

Related Articles