Advertisement

जिन शासन प्रीमियर लीग में हुआ 4 टीमों के बीच मुकाबला

धर्म प्रेरक ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे, गलत उत्तर देने पर आउट, गौतम इलेवन ने जीता फायनल मुकाबला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री श्रैयांसनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी डॉ. अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में प्रतिदिन धर्मप्रेरक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में 12 अगस्त को आईपीएल की तर्ज पर जेपीएल (जिन शासन प्रीमियर लीग) का आयोजन हुआ।

श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि साध्वीश्री द्वारा ग्यारह-ग्यारह खिलाडिय़ों की 4 टीमें बनाई गई। जिसमें गौतम इलेवर, महावीर इलेवन, ऋषभ इलेवन, पुंडरिक इलेवन के बीच लीग मैच हुआ। स्पर्धा में गौतम इलेवन और ऋषभ इलेवन सेमी फायनल में पहुंचे। फायनल में गौतम इलेवन विजय हुए।

Advertisement

इसमें प्रथम राउंड में धर्मप्रेरक ज्ञानवर्धक प्रश्न एक टीम द्वारा दूसरी टीम से पूछे गये। उत्तर सही एवं समय पर देने वालों को छह, चार, दो एवं एक रन दिये गये। गलत उत्तर देने वालों को आउट किया गया। इसी प्रकार दूसरा और तीसरा राउंड भी हुआ। संचालन राजेश पगारिया ने किया। अम्पायर की भूमिका पलाश डांगी एवं संजील लुक्कड़ ने निभाई। वहीं टाईमर की सेवा आशीष पीपाड़ा ने की। स्कोरर की भूमिका अतुल चत्तर ने निभाई।

गौतम इलेवन की कप्तान मोना पीपाड़ा को प्रथम एवं ऋषभ इलेवन की कप्तान पिंकी सकलेचा को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में दीपा चत्तर, दिप्ती संघवी, डिम्पल सकलेचा, शीला सकलेचा, बबीता गिरिया, ऋषभ चत्तर, विपीन गादिया, योगेश पगारिया, पंकज रूणवाल, राकेश चत्तर, विजय डांगी, सोहन आंचलिया, अंकित गिरिया, हितेश पगारिया, भूपेन्द्र सकलेचा, निलेश संघवी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles